- Advertisement -
दिल्ली। रामजस कॉलेज में बुधवार को हुई हिंसक झड़प अब थमने के बजाय और बढ़ गई है। गुरुवार सुबह किसी भी तरह के विवाद से निपटने के लिए कॉलेज कैंपस पूरी तरह से पुलिस छावनी में तबदील हो गया। गौर रहे कि बुधवार को दो छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी और फिर पुलिस से भिड़ंत का मामला भी तूल पकड़ता दिख रहा है। गुरुवार सुबह से पसरे तनाव के बाद वामपंथी छात्र संगठन पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्र, इस घटना में शामिल आरोपियों और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रों के अलग-अलग संगठन आज डीयू से लेकर पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाल रहे हैं, जिस वजह से दोनों जगहों पर सुबह से पुलिस ने जबर्दस्त पहरा बैठाया है।
पुलिस ने हिंसक झड़प के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर ली है। डीसीपी (नॉर्थ) जतिन नरवाल ने बताया कि कल की घटना में 11 स्टूडेंट्स और 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एक एसआई का हाथ टूटा है। पुलिस पर स्टूडेंट्स और मीडियाकर्मियों से बर्बरता के आरोप पर डीसीपी ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया संस्थानों से उन पुलिसकर्मियों के फोटो और वीडियो मांगे गए हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
- Advertisement -