-
Advertisement
17 दिन चलती है इस सस्ते Smartphone की बैटरी, फीचर्स हैं कमाल
नई दिल्ली। मोबाइल मेकर कंपनी लेनेवो (Lenovo) ने अपनी सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Lenovo A7 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी बैटरी है जो स्टैंड बाय मोड पर 17 दिन तक चलती है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में और भी कई कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में Coronavirus के मामले 6 दिन में दोगुने होकर 10 हजार के पार, मृतकों की संख्या 339
इस स्मार्टफोन के पीछे फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। इसके अलावा लेनोवो के इस फोन में एंट्री लेवल Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। अभी तक फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा डेप्थ डीटेल्स कैप्चर करने के लिए दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कैमरे में LED फ्लैश और AI सीन रेकॉग्निशन जैसे फीचर दिए गए हैं। लेनोवो के इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। बाकी माक्रेट में इसे जल्द पेश किया जा सकता है। इस फोन की कीमत करीब 10,000 रुपए के करीब हो सकती है।