Home » हिमाचल » बागी बिनौला के जंगल में मिला मरा हुआ Leopard
बागी बिनौला के जंगल में मिला मरा हुआ Leopard
Update: Friday, February 2, 2018 @ 3:10 PM
बिलासपुर। सदर उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत बागी बिनौला में जंगल के रास्ते में मरा हुआ एक तेंदुआ मिला है। तेंदुए को रास्ते में मरा पड़ा हुआ देख राहगीरों ने तुरंत जिला डीएफओ ऑफिस में सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी डीओ रंजीत शर्मा, फारेस्ट गार्ड आशीष कुमार, नरेश कुमार एवं दो वन कर्मचारी नंदलाल एवं बलिराम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जब तेंदुए को देखा तो पता चला कि तेंदुए की मौत 2-3 दिन पहले हुई है। तेंदुए के शरीर में बदबू पड़ चुकी थी, उसे किसी और जगह से पलट कर रास्ते में फेंका गया था। इसके अलावा तेंदुए के अगले दाएं पंजे के 2 नाखून भी गायब थे। साथ ही दांत तोड़ने की भी कोशिश की गई थी लेकिन दांत टूट नहीं पाया। तेंदुए के मौत का कारण उसके पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। वन विभाग के अधिकारी उसे जिला पशु औषधालय ले गए हैं।