- Advertisement -
सुंदरनगर। उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली डोलधार पंचायत के चलैला गांव में आजकल तेंदुए (Leopard) की दहशत है, जिसकी वजह से ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं। यहां पर मादा तेंदुए ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन नवजात बच्चों को जन्म दिया है। जिस की वजह से लोग शाम और दिन के समय खेतों में काम करने नहीं जा रहे हैं।
स्थानीय निवासी मनीष, सुनीता, सुरेश, हितेश, पूजा, सिमा व संजय ठाकुर ने बताया की क्षेत्र में मादा तेंदुआ ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों को जन्म देने वाले स्थान के साथ गौशाला (Cowshed) होने के साथ-साथ गांव का आम रास्ता भी है। जहां से लोगों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है। गौशाला में पशु बंधे होते हैं, उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) से मांग की है कि मादा तेंदुए के साथ उन के बच्चों को यहां से ले जाने की व्यवस्था की जाए। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। लोगों को हो रही परेशानी जल्द दूर की जाएगी।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें
- Advertisement -