Bhoranj में कड़ाकी में फंसा तेंदुआ, Expert है नहीं छुड़ाए कौन …
Update: Sunday, December 3, 2017 @ 1:06 PM
ग्राम पंचायत गरसाहड़ में फंसा तेंदुआ बुरी तरह से घायल
हमीरपुर। भोरंज की गरसाहड़ पंचायत में कड़ाकी में फंसा तेंदुआ जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। हालांकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन एक्सपर्ट के न होने से वह तेंदुए को कड़ाकी से छुड़ाने में नाकाम हैं। बहरहाल, गोपालपुर स्थित वाइल्ड लाइफ से एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार भोरंज की ग्राम पंचायत गरसाहड़ में कड़ाकी में फंसे तेंदुए के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि धमरोल गांव की गीता देवी घास काटने के लिए सुबह -सवेरे जा रही थी। तभी रास्ते में झाड़ियों के बीच तेंदुए के दहाड़ने की आवाज सुनकर वह वहां से भाग गई और पंचायत उपप्रधान विपन कुमार को इसकी सूचना दी। जब उपप्रधान सहित गांव वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना भोरंज और फॉरेस्ट विभाग को दी। वन विभाग के आरओ अग्घार मंशा राम शर्मा, बीओ तरसेम चंद और वनरक्षक नरेश शर्मा और भोरंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। वन विभाग के आरओ ने बताया कि तेंदुआ बुरी तरह से घायल है और चलने में असमर्थ है। गोपालपुर वाइल्ड लाइफ से एक्सपर्ट की टीम आ रही है और इसे बेहोश करने के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुआ कैसे घायल हुआ है।