-
Advertisement
हिमाचल के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा साइबर जागरूकता का पाठ
हर गुजरते साल के साथ देश में साइबर अपराधों के तेजी से बढ़ने के संकेत दे रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करना। इस तकनीक का अधिक इस्तेमाल होने से देश में साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी के चलते बच्चों को जागरूक करने के लिए अब उन्हें साइबर जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को दिसंबर माह से साइबर अपराधों से बचने और सही ढंग से डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं, जिसके हर माह के पहले बुधवार को पुलिस अधिकारी स्कूलों में आकर छात्रों को जागरूक करेंगे।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: 10वीं व 12वीं की टर्म परीक्षाओं के लिए 2113 केंद्रों का चयन, लगेंगे CCTV
शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों को इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों के शिक्षा सचिवों को पत्र जारी किया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने दिसंबर से इस अभियान को स्कूलों में शुरू करने का फैसला लिया है और हर माह के पहले बुधवार को 11 से 12 बजे के बीच ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से छात्रों को जागरूक किया जाएगा। हम सभी जानते हैं कि डिजिटल तकनीक का अधिक इस्तेमाल होने पर देश में साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन साइबर से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि इस संबंध में समय-समय पर जागरूक किया जाता है पर लोग शातिरों के झांसे में आ कर अपनी खून-पसीने का कमाई गवां बैठते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group