- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनियाभर में जारी कोरोनावायरस के कहर के बीच साउथ कोरियाई कंपनी LG ने एक इनोवेटिव इलेक्ट्रिक एयर प्यूरीफायर मास्क पेश किया है। इस स्मार्ट मास्क से दावा किया गया है कि इससे डिस्पोसेबल मास्क की कमी को दूर करने के साथ बाहर और अंदर दोनों जगह ताजा और साफ हवा मिलेगी। इस मास्क में दो H13 HEPA फिल्टर्स हैं, जिसका इस्तेमाल कंपनी होम प्यूरीफाई प्रोडक्ट में भी करती है। LG PuriCare Wearable एयर प्यूरिफायर में डुअल फैन के साथ रिस्पेरिटरी सेंसर भी दिया गया है। यानी कंपनी के होम एयर प्यूरीफायर प्रोडक्ट्स जैसा ही सिस्टम इनमें भी देखने को मिलेगा।
बेहतर फिटिंग के लिए इसकी डिजाइन एरगोनॉमिक बनाई गई है। LG PuriCare मास्क का प्रदर्शन अगले महीने आयोजित होने वाले इलेक्ट्रॉनिक शो IFA 2020 में होगा। कीमत और उपलब्धता की जानकारी भी इसी इवेंट में मिलेगी। फेस मास्क में रिप्लेसेबल ईयर स्ट्रैप भी हैं जिन्हें रिसाइकिल किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि नाक और चिन के आस पास लीकेज न हो। कंपनी ने कहा है कि इसका डिजाइन फेशियल शेप रिसर्च के बाद किया गया है और नए डिवाइस के साथ यूजर्स आसानी से साफ हवा में सांस ले पाएंगे। मास्क में फैन स्पीड कंट्रोल करने के लिए तीन लेवल दिए गए हैं।
मास्क में 820mAh की बैटरी पावर दी गई है, इसे लो मोड में रखकर आठ घंटे और हाई मोड में दो घंटे का बैकअप मिलता है।
इस एयर प्यूरिफायर में अल्ट्रा वॉयलेट केस दिया गया है, इसकी मदद से मास्क को वायरलेस बनाया जा सकता है।
मास्क को एप से कनेक्ट भी कर सकते हैं। अगर मास्क गंदा होता है तो एप में फिल्टर चेंज करने का नोटिफिकेशन आ जाएगा।
- Advertisement -