- Advertisement -
नई दिल्ली। फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) के बाद अब जल्द ही फोल्डेबल टीवी (Foldable TV) भी मार्किट में आ सकते हैं। हाल ही में पब्लिश किए गए एक पेटेंट से पता चला है कि एलजी कंपनी फोल्डेबल टीवी लाने वाली है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 2019 में हेग इंटरनेशनल डिज़ाइन सिस्टम के साथ फ्लेक्सिबिल डिस्प्ले के पास टेलीविजन रिसीवर के डिज़ाइन का एक पेटेंट फाइल किया है। इस डिजाइन पेटेंट में 9 प्रोडक्ट के स्केच शामिल हैं और इनके बारे में बताया गया है।
फाइल किए गए पेटेंट में कंपनी ने बताया कि यह डिज़ाइन फ्लेक्सिबिल डिस्प्ले वाले टेलीविज़न रिसीवर के लिए है। इसके साथ दोनों तरफ दिखने वाले स्क्वॉयर फ्रेम स्टैंड और साउंड बार हैं। रिपोर्ट में जो स्केच दिया गया है उसमें 6 पार्ट में जिगजैग तरीके से मुड़ते हुए दिखते हैं। इसके दोनों साइड में दो फ्रेम हैं जो स्टैंड का काम करेंगे। बताया जा रहा है कि टीवी में एक साउंडबार भी होगा जो कि इस स्टैंड में फिट होगा।
- Advertisement -