Home » News » सनसिटी बाईपास को जल्द दुरुस्त करने की मांग उठी
सनसिटी बाईपास को जल्द दुरुस्त करने की मांग उठी
Update: Sunday, September 2, 2018 @ 12:03 PM
सोलन। भारी बारिश के कारण जर्जर हो चुके यहां के सनसिटी बाईपास को तुरंत ठीक करने की मांग लोगों ने उठाई है। यह रास्ता फिलहाल बंद है। 3 हफ्ते बाद भी यह रास्ता छोटे वाहनों के लिए चालू नहीं हो पाया है। इसके चलते सुबह 9 से 11 और शाम को 4 से 8 बजे तक नेशनल हाइवे बद्दी, पिंजौर, बरोटीवाला बद्दी, साई रोड बद्दी पर भारी जाम लगा रहता है।
बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष शैलेष अग्रवाल समेत कई लोगों का कहना है कि बद्दी नालागढ़ सड़क पर हर रोज घंटों जाम लगता है। इसके चलते न तो लोग समय पर दफ्तर पहुंच पा रहे हें और न ही बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं।
जाम में कई बार मरीज फंसे होते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए कल्याण चंद चमन का कहना है कि बरसात खत्म होते ही बद्दी सनसिटी सड़क का जायजा लेकर जल्द से जल्द मरम्मत का काम शुरु करवाया जाएगा।