- Advertisement -
विंटर सीजन शुरू हो गया है और आपने भी गर्म कपड़े शुरू कर दिए होंगे। विंटर के लिए आपने तो कई तरह के स्वेटर रखे होंगे लेकिन कुछ और भी है जो विंटर्स में आपको बेहद खास लुक दे सकता है। हम बात कर रहे हैं जैकेट्स की। जी हां जैकेट्स तो ऐसी चीज जो हर ड्रेस में आपकी लुक को खास बना सकते हैं। आपके पास स्टेटमेंट विंटर जैकेट्स की कमी है तो हम आपके लिए लाएं हैं विंटर जैकेट शॉपिंग के टिप्स जिनकी मदद से आप अपने विंटर वॉरड्रोब को अपडेट कर सकते हैं …
ट्रेंड में है बाइकर जैकेट : इन दिनों बाइकर लुक वाली जैकेट्स भी काफी ट्रेंड में है। आप भी चाहें तो जैकलीन फर्नांनडीस से टिप्स लेकर ब्लैक कलर की बाइकर जैकेट खरीद सकती हैं। इसके साथ आप जैकलीन की तरह ऑल ब्लैक लुक यानी ब्लैक जींस, ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक बूट्स वाला लुक या फिर ब्लैक बाइकर जैकेट के साथ ब्लू डेनिम और वाइट टीशर्ट भी ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी और सिल्क जैकेट : कई बार डेनिम और जींस के साथ तो आप जैकेट को अच्छे से कैरी कर लेती हैं लेकिन जब बात एथनिक वेअर की आती है तो उसके साथ सर्दियों में क्या पहनें इसकी टेंशन हो जाती है। आप चाहें तो विद्या बालन की तरह सिल्क जैकेट को ट्राई कर सकती हैं। यह साड़ी और सूट दोनों पर अच्छा लगता है और सर्दियों के मौसम की शादी हो तो यह आपके ड्रेस का बेस्ट पार्टनर बन सकता है।
ड्रेस से मैचिंग लॉन्ग जैकेट : अगर आप भी अपनी फेवरिट ड्रेस पहनने के साथ ही ठंड से भी बचना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से टिप्स लें और उनकी ही तरह आप भी अपनी ड्रेस से मैचिंग लॉन्ग जैकेट खरीदें। इस तस्वीर में माधुरी ने मरून कलर की सीक्वेन्ड ड्रेस के साथ मरून कलर का मैचिंग लॉन्ग जैकेट डाल रखा है और माधुरी की यह लुक विंटर्स की पार्टी के लिहाज से एकदम परफेक्ट है।
स्टाइलिश ब्लेजर जैकेट : आप चाहें तो करिश्मा कपूर की ही तरह स्टाइलिश ब्लेजर जैकेट को भी अपने वॉरड्रोब का हिस्सा बना सकती हैं। करिश्मा ने इस ब्लेजर जैकेट को मैचिंग ट्राउजर्स के साथ टीमअप कर पहना है और विंटर पार्टी को देखते हुए यह लुक भी एकदम परफेक्ट है।
- Advertisement -