- Advertisement -
नई दिल्ली। अभी चंद घंटे पहले ही भूकंप से हिल उठे उत्तर भारत पर मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राजधानी दिल्ली के पश्चिमी इलाके में तेज हवाओं के साथ-साथ बूंदा-बांदी शुरु हो गई है। इसके साथ ही हरियाणा के भीवानी सहित कई इलाकों में जमकर ओले बरस रहे हैं। रोहतक में तेज हवा के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे में दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश के बाद बुधवार सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए थे। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला और अन्य जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आई और ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ। बहरहाल, मौसम विभाग द्वारा दिल्ली में जारी अलर्ट के अनुसार हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान जताया जा रहा है।
Heavy rain and hailstorm lashed Haryana, visuals from Bhiwani. pic.twitter.com/FhTNMGYztE
— ANI (@ANI) May 9, 2018
- Advertisement -