-
Advertisement
liquor | arrested | Panchayatpradhan
नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी के अधीन रात को करीब 10 बजे नाके के दौरान एक गाड़ी से 180 बोतल संतरा मार्का देसी शराब पुलिस ने बरामद की । पुलिस टीम ने वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास देहरा – ज्वाली सड़क मार्ग पर नाका लगाया था। इस दौरान एक कार आई और पुलिस कर्मचारी ने उसे रुकने के लिए कहा तो चालक ने पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश की। इसी बीच आरोपी कार चालक को आठ किमी दूर अमलेला में रोक लिया और गाड़ी की तलाशी लेने पर 15 पेटी संतरा मार्का देशी शराब बरामद की। कार में बैठे ड्राइवर सहित विकास व नीतीश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा साथी मुनीश भागने में सफल रहा। आरोपी नीतीश ठाकुर पपाहन पंचायत का मौजूदा प्रधान भी है।