-
Advertisement
अरविंद केजरीवाल बोले शराब घोटाला कुछ नहीं, सीबीआई बोल रही है झूठ
नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब घोटाला सीबीआई (CBI) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) को पूछताछ के लिए भेजे गए समन भेजने पर अब अरविंद केजरीवाल ने ईडी और सीबीआई पर कई आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि जिन 14 फोन के तोड़े जाने का दावा ईडी.सीबीआई (CBI) कर रही है वह सभी ठीक हैं। केजरीवाल ने ईडी की जांच रिपोर्ट दिखाते हुए आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 14 फोन तोड़ दिए जाने की बात ईडी कर रही है उनमें से चार फोन तो ईडी के ही पास है तो एक फोन सीबीआई के पास है। पांच फोन तो जांच एजेंसियों (Investigating agency) के पास ही हैं और बाकी फोन भी बिलकुल ठीक है। ये फोन कोई न कोई वॉलेंटियर इस्तेमाल कर रहा है और बात ईडी और सीबीआई को भी पता है। अरविंद केजरवाल ने कहा कि शराब घोटाला (Liquor Scam) कुछ नहीं है। झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने खुद को 16 अप्रैल को जांच में शामिल होने के लिए भेजे गए सम्मन पर कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल बेईमान है तो देश में कोई ईमानदार नहीं है।
टार्चर करके उगलवाना चाहते हैं झूठ
अरविंद केजरीवाल ने आरेाप लगाया कि जांच एजेंसिंयां परिवारों पर दबाब डाकर जांच में शामिल लोगों पर झूठ बोलने का दबाव डाल रही हैं। जांच के लिए बुलाए गए एक आदमी को एक कमरे में रखा तो दूसरे कमरे में उसकी पत्नी और पिताजी को बिठाकर जबरदस्ती ब्यान पर साइन करवा रहे हैं। किसी को जांच एजेंसियां कहती हैं कि कल तेरी बेटी कॉलेज कैसे पहुंचती है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि साल भर की जांच के बाद आरोप लगाते हैं कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई दी गई लेकिन अब 100 करोड़ रुपये कहां हैं। 400 से ज्यादा रेड हो गई लेकिन कहीं कोई पैसाए कोई ज्वैलरी नहीं मिली। पंजाब में भी यही पॉलिसी लागू करके 50 प्रतिशत रेवेन्यू (Revenue) बढ़ गया।
गुजरात में 30 साल से बीजेपी, स्कूल तक ठीक नहीं
गुजरात में 30 साल से बीजेपी की सरकार है और नरेंद्र मोदी (Narender Modi) भी 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। उनके सरकारी स्कूल ठीक नहीं है। मोदी जी को सरकारी स्कूल में जाना था तो तो टेंपरेरी स्कूल बनाया। प्रधानमंत्री अच्छी शिक्षा की उम्मीद को कुचलना चाहते हैं क्योंकि अगर स्कूल और अस्पताल बनाने पड़े तो लूटने के लिए पैसा नहीं मिलेगा।
बीजेपी बोली केजरीवाल के पास आ रही हथकडी
बीजेपी (BJP) ने भी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन करार देते हुए आरोप लगाया कि आप कट्टर बेईमान पार्टी है। गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि शराब घोटाले में केजरीवाल के पास हथकड़ी आ रही है। भाटिया ने कहा केजरीवाल जिन्हें कट्टर ईमानदार बताते हैं उन्हें बेल नहीं मिल रही वह कट्टर बेईमान हैं। भाटिया ने सवाल किए कि शराब नीति की अहम बैठक 5 फरवरी 2021 को हुई और उस मीटिंग की अध्यक्षता केजरीवाल कर रहे थे। शराब ठेकेदारों से केजरीवाल का रिश्ता क्या है और अगर शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया।