-
Advertisement

बेटी को Bhopal से Delhi बुलाने के लिए शख्स ने बुक किया 180 सीटर प्लेन, जानें कितना किराया दिया
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्र सरकार द्वारा देश में घरेलु उड़ानों को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि इस यात्रा के दौरान जोखिम कम नहीं है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा हवाई यात्रा कर रहे लोगों की जांच भी की जा रही है। इस सब के बीच एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शराब के एक बड़े कारोबारी ने चार लोगों को भोपाल से दिल्ली (Bhopal to Delhi) लाने के लिए बुधवार को 180 सीटर विमान (एयरबस A320) बुक कर लिया। 180 सीट वाले विमान को बुक कर करोबारी ने अपने परिवार के 4 सदस्यों को दिल्ली भेजा है। इसकी चर्चा भोपाल शहर में जोरों पर है।
यह भी पढ़ें: Himachal में घरेलू फ्लाइट-ट्रेनों में आवाजाही को SOP जारी, क्या होगा जरूरी-क्या नहीं-जानिए
यहां जानें कितना हुआ होगा खर्चा
अधिकारियों के मुताबिक इस शख्स ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वह एयरपोर्ट (Airport) पर भीड़ के बीच नहीं फंसना चाहता था। अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसने एक 180 सीटों वाले जहाज को किराए पर ले लिया। इन चार यात्रियों में शराब कारोबारी की बेटी, उसके दो बच्चे और बच्चों की नैनी (देखभाल करने वाली महिला) शामिल थे। शख्स ने एक निजी कंपनी के विमान को हायर किया था। शराब कारोबारी जगदीश अरोड़ा मध्य प्रदेश में सोम डिस्टिलरीज के मालिक हैं। एयरलाइन के अधिकारी ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि 180 सीटों की क्षमता वाला ए 320 विमान 25 मई को एक परिवार के 4 सदस्यों के ले जाने के लिए यहां आया था। इंडस्ट्री से जुड़े एक इनसाइडर के मुताबिक शराब कारोबारी की ओर से भोपाल से चार लोगों को दिल्ली लाने के लिए 25 से 30 लाख रुपए के बीच खर्च किए जाने की संभावना है।