-
Advertisement
HPBOSE 12th Class Result: यहां देखें साइंस, कामर्स व आर्ट्स के टॉपर्स की लिस्ट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड( Himachal Pradesh Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में संचालित की गई जमा दो कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष न० 01892-242139 (मंडी, लाहुल -स्पीति), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किनौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लु), 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा की उतरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी सम्बन्धित पाठशाला के माध्यम से केवल Online प्रणाली द्वारा बोर्ड वैबसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय की दर से दिनांक 03 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20% अंक होना अनिवार्य है। Offline आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त राज्य मुक्त विद्यालय की कक्षा जमा दो का परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।
ये रही आर्ट्स के टॉपर्स की लिस्ट
ये हैं कामर्स के टॉपर्स
ये है साइंस के टॉपर्स