- Advertisement -
शिमला। पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी ने रविवार को नालदेहरा (Naldehra) की सैर की। इस दौरान उन्होंने गोल्फ कोर्स के साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता (Natural beauty) को करीब से निहारा और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ शिमला प्रवास पर आए हैं। यहा वह सात दिन तक रुकेंगे। यह उनका निजी दौरा है।
रविवार को लाल कृष्ण आडवाणी और उनकी पुत्री करीब 12 बजे नालदेहरा पहुंचे। यहां पर्यटक (Tourist) और स्थानीय लोग उनसे मिलने को उत्सुक दिखे। आडवाणी ने भी इन्हें निराश नहीं किया और लोगों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) की प्रचंड गर्मी और फुर्सत के कुछ पल बिताने आडवाणी शिमला आए हुए हैं।
वह यहां मशोबरा में एक निजी नवनिर्मित होटल में ठहरे हैं। वह आगामी दिनों में कुफरी सहित आसपास के क्षेत्र में घूमने जा सकते हैं। नालदेहरा पहुंचने पर आडवाणी ने शिमला के सौंदर्य की भी जमकर तारीफ की।
- Advertisement -