- Advertisement -
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शास्त्री नगर में कानून की पढ़ाई कर रहे एक पुलिस कर्मी के बेटे के साथियों ने उसे इतना तंग कर दिया कि उसे आत्महत्या (Suicide) करने को मजबूर होना पड़ा। इस युवक ने मौत को गले लगाने से पहले अपने मोबाइल (Mobile) में आप बीती को शूट किया और फिर फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। यह घटना 11 जुलाई की बताई जा रही है, जब यूपी पुलिस (Police) के हैड कांस्टेबल के बेटे विपिन (20) ने अपने घर में फंदा लगा लिया।
एलएलबी (LL.B) तृतीय वर्ष के छात्र विपिन के इस तरह आत्महत्या करने को लेकर हर कोई परेशान था, जब पुलिस ने कारणों की तह तक पहुंचने के लिए छानबीन शुरू की तो विपिन के मोबाइल फोन में शूट किया गया उसका यह वीडियो मिला जिसमें वह तीन युवकों और एक युवती का नाम ले रहा है और आत्महत्या के लिए उन्हें जिम्मेदार बताते हुए कह रहा है कि इन चारों ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। साथ ही अपने पिता से इन चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कह रहा है। फिलहाल पुलिस ने विपिन के इन चारों साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -