सोमवार को जरूर करें ये उपाय, भगवान शिव होंगे प्रसन्न
Update: Sunday, June 23, 2019 @ 5:17 PM
कहते हैं अगर भक्त भगवान शिव (Lord Shiva) की सच्चे मन से पूजा करते हैं तो वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मुराद पूरी कर देते हैं। सोमवार (Monday) को भोले नाथ का प्रिय दिन होता है। इस दिन अच्छा जीवन साथी पाने के लिए बहुत से लोग व्रत भी करते हैं, साथ ही धन व समृद्धि के लिए भी भगवान शिव व मां गौरी की पूजा की जाती है। जो लोग सोमवार का व्रत नहीं कर पाते वे अगर इस दिन कुछ उपाय करें तो सभी तरह के व्रत का फल उन्हें मिल जाता है। इसलिए आप भी सोमवार को ये उपाय करके भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं …

- सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिला दूध आर्पित करने से विवाह में आ रही रूकावटें दूर होती हैं और शीघ्र विवाह का योग बनता है।
- सुख-समृद्धि पाने व परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं।
- जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें, ऊं नमः शिवाय का जाप करें। आत्मिक शांति प्राप्त होगी।

- कोई इच्छा पूरी करने के लिए सोमवार को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
- सोमवार को महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें और जाप के लिए रूद्राक्ष की माला का प्रयोग करें।
- भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तिल और जौ अर्पित करें। शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि और तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है।