- Advertisement -
Loco pilots: रेवाड़ी। भारतीय रेल देश को जोड़ने वाली और हर दिन करोड़ों यात्रियों को उनक गंतव्य स्थान तक पहुंचाती है, लेकिन आज भी रेलवे के लोको पायलट अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं। रेल प्रशासन की तरफ से मांगें न पूरी होने पर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी पायलट व सहायक पायलटों ने काली पट्टी बांधकर रोष जताया।
लोको पायलटों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं, बावजूद इसके रेल प्रशासन इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बता दें कि लोको पायलटों की प्रमुख मांग है कि टास्क फोर्स कमेटी की रिपोर्ट को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए तथा 1980 के फार्मूला पर उनका किलोमीटर भत्ता बड़ाया जाए। इसके साथ ही लोको में टूल रखने की व्यवस्था की जाएं जिससे काम सुचारू रूप से चल सके।
- Advertisement -