- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई प्रशासकों के समूह के नामों की घोषणा 19 जनवरी के बजाय 20 जनवरी को कर सकता है। गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने कहा कि यह मामला 20 जनवरी को सूचीबद्ध है और मैं अपने वकीलों से कह रहा हूं कि याचिकाकर्ता होने के कारण मैं भी प्रशासक पद के लिए कुछ नामों का प्रस्ताव करुंगा। संभावना है कि इस समूह कैग और पूर्व क्रिकेटरों के अलावा न्यायतंत्र से जुड़े कुछ प्रमुख सदस्यों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर लोढा कमेटी कि सिफारिशें लागू कर दीं। इसके बाद से बोर्ड से अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद और अजय शिर्के को सचिव पद से हटना पड़ा। अब लोढा कमेटी ने बोर्ड के संचालन का कामकाज अपने हाथ में ले लिया है और लोढा पैनल की सिफारिशों के अनुसार बोर्ड ने काम करना शुरू कर दिया है।
- Advertisement -