-
Advertisement
बुरा फंसे अनिल अंबानी: लंदन की कोर्ट ने दिया Chinese Banks को 5448 करोड़ चुकाने का आदेश
नई दिल्ली। काफी समय से वित्तीय संकट से जूझ रहे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल पर्सनल गारंटी के मामले में लंदन (London) की एक अदालत ने अनिल अंबानी ने 3 चीनी बैंकों को 21 दिनों के भीतर 717 मिलियन डॉलर यानी करीब 5448 करोड़ रुपए चुकाने का आदेश दिया है। इन बैंकों को एक ऋण करार के तहत अंबानी से यह राशि वसूल करनी है।
अंबानी की पसर्नल गारंटी है, जिसके कारण उन्हें रकम चुकानी होगी
हाईकोर्ट ऑफ इंग्लैंड ऐंड वेल्स के कमर्शल डिविजन के जस्टिस नीगेल टीयरे ने कहा कि इस मामले में अनिल अंबानी की पसर्नल गारंटी है, जिसके कारण उन्हें रकम चुकानी होगी। गारंटी प्रतिवादी पर बाध्यकारी है। इसलिए उन्हें यह रकम चुकानी होगी। कुल रकम 71 करोड़ 69 लाख 17 हजार 681 डॉलर है।
यह भी पढ़ें: 7 साल बाद छत्तीसगढ़ के टाइगर रिज़र्व में दिखा दुर्लभ Black Panther, देखें तस्वीरें
अनिल अंबानी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा वैश्विक पुनर्वित्तपोषण के लिए 2012 में लिए गए कर्ज पर दी गई कथित व्यक्तिगत गारंटी से संबंधित है। प्रवक्ता का कहना है कि इस लोन के लिए अनिल अंबानी ने पर्सनल गारंटी नहीं दी थी।
गारंटी पर अंबानी ने कभी हस्ताक्षर नहीं किए थे
प्रवक्ता ने कहा कि इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना ने यह दावा कथित रूप से उस गारंटी के आधार पर किया है जिस पर अंबानी ने कभी हस्ताक्षर नहीं किए थे। साथ ही अंबानी ने लगातार कहा है कि उन्होंने अपनी ओर से किसी को यह गारंटी देने के लिए अधिकृत नहीं किया। ICBC ने अपना दावा उस गारंटी के आधार पर किया है जिसपर अनिल अंबानी ने कभी साइन नहीं किया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी ओर से किसी भी गारंटी को निष्पादित करने के लिए किसी को अधिकृत करने से लगातार इनकार किया है।