-
Advertisement
बाहरी राज्यों से लौटने वाले हिमाचली आज भी जुटे, Kandwal Barrier पर लगी कतारें
जसूर। लॉकडाउन-कर्फ्यू के बीच ऑनलाइन पास सुविधा शुरू होने के बाद से बाहरी राज्यों से हिमाचल (Himachal) लौटने वालों का तांता लग गया है। मंगलवार को भी ये सिलसिला जारी है। नूरपुर के प्रवेश द्वार कंडवाल स्थित टोल बैरियर (Kandwal barrier) पर मंगलवार को भी लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि, प्रशासन के निर्देशानुसार कंडवाल स्थित नाके पर उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया गया, जो लोग बाहरी राज्यों से यलो कार्ड बनाकर आए हैं। पुलिस हर एक व्यक्ति का पूरा ब्योरा नाके पर दर्ज कर रही है।
यह भी पढ़ें: शराब कारोबारियों के लिए अलर्ट, लॉकडाउन के बाद Stock की होगी चेकिंग
स्वास्थ्य विभाग भी जांच कर पूरा रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है। उपमंडलाधिकारी नूरपुर डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया प्रवेश पाने वाले लोगों का पूरा बयोरा उक्त स्थान पर दर्ज किया जा रहा है। प्रवेश पाने वाले लोगों की पूरी जानकारी संबंधित क्षेत्र की सर्विलांस टीम, पटवारी को भी प्रशासन द्वारा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने वाले लोग 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे।