- Advertisement -
बिलासपुर। झंडूता में आसमानी बिजली गिरने से लाखों का नुकसान हो गया। हालांकि इसमें किसी तरह के किसी जानी नुकसान के बारे में सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत झंडूत्ता के गांव मुकड़ाना में मंगलवार रात आसमानी बिजली गिरने के बाद जोर का धमाका हुआ, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। जब लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि केबल की तार से चिंगारियां उठ रही थी। वहीं एक घर के कमरों से भी धुआं निकलता दिखा।
कहा जा रहा है कि बिजली गिरने से लाखों रुपए के उपकरण जल कर नष्ट हो गए हैं, जिसमें दो एलसीडी, दो फ्रिज, पंखे और घर की बिजली की वायरिंग शामिल हैं। धमाके के बाद घर की दीवारों में भी दरारें आ गईं।
- Advertisement -