- Advertisement -
धर्मशाला। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति (DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati) ने जानकारी दी है कि जिला के नगर निकायों के सदस्यों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ 4 सितम्बर, को प्रातः 10 बजे उनके कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन नगर परिषद् कांगड़ा(Nagar Parishad Kangra), नगरोटा बगवां, पालमपुर, ज्वालामुखी, देहरा तथा नूरपुर और नगर पंचायत ज्वाली, बैजनाथ-पपरोला के सदस्यों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन नियम 2015 के नियम-10 तहत तथा शहरी विकास विभाग के विशुद्धीकरण के उपरांत इस संबंध में नोटिस (Notice) जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह नोटिस इस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर और साथ ही संबंधित नगर परिषद तथा नगर पंचायत के सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि 4 सितंबर को संबंधित नगर परिषद तथा नगर पंचायत क्षेत्र के तीन प्रमुख व्यक्तियों और राज्य सरकार के तीन राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में ड्रॉ (Draw) निकाले जाएंगे। बता दें कि 27 अगस्त को जिला प्रशासन ने वार्डों के संबंध में आदेश जारी किए थे। लेकिन 29 अगस्त को प्रदेश सरकार के नए स्पष्टीकरण के चलते आदेशों को वापस ले लिया गया था। अब दोबारा से नगर परिषद व नगर पंचायत के वार्डों का आरक्षण होगा। इसके लिए चार सितंबर को लॉटरी ड्रा निकाले जाएंगे।
- Advertisement -