-
Advertisement

कूड़े में फेंक दिया था जो टिकट, उसी ने सब्जीवाले को बना दिया करोड़पति
Last Updated on January 7, 2020 by
नई दिल्ली। लॉटरी (lottery) में इनाम जीतते हुए तो कई लोगों को देखा होगा। कभी कोई रिक्शेवाला तो कभी कोई कूड़ा बीनने वाला, रातोंरात करोड़पति बन जाता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है कोलकाता (Kolkata) के दमदम इलाके से। दरअसल यहां एक सब्जी विक्रेता ने लॉटरी में एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। सब्जी की दुकान चलाने वाले इस शख्स ने नए साल के मौके पर नगालैंड लॉटरी के टिकट खरीदे थे। खास बात यह कि लॉटरी के इनामों का ऐलान होने के बाद कुछ लोगों ने उससे कहा था कि वह इनाम नहीं जीत सका है। इससे नाराज सब्जी विक्रेता ने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए थे, लेकिन बाद में इनमें से ही एक टिकट पर उसे 1 करोड़ रुपए का इनाम मिलने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें: जयराम का ऐलान- एमफिल, पीएचडी करने वालों की वेतन वृद्धि बहाल करने पर होगा विचार
रिपोर्ट्स के अनुसार सब्जी की दुकान चलाने वाले सादिक ने अपनी पत्नी अमीना के साथ नए साल के एक दिन पहले लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। 2 जनवरी को लॉटरी के इनामों का ऐलान हुआ तो सादिक के साथ सब्जी बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने उसे बताया कि उसे कोई इनाम नहीं मिला है। इससे निराश सादिक ने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए। इसके अगले दिन सादिक सुबह कुछ सामान लेने बाजार पहुंचा तो लॉटरी बेचने वाले दुकानदार ने उससे टिकट के बारे में पूछते हुए कहा कि उसे 1 करोड़ का इनाम मिला है। दुकानदार की बात सुनकर सादिक घर पहुंचा और उसने पत्नी अमीना को सारी बात बताई। सादिक और उनकी पत्नी अमीना ने तत्काल कूड़ेदान में टिकटों को खोजना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद सादिक को टिकट मिले तो परिवार खुशी से झूम उठा। खास बात यह कि सादिक ने जो पांच टिकट खरीदे थे, उसमें उन्हें एक पर 1 करोड़ और शेष चार टिकटों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम मिला।