- Advertisement -
मंडी। फिल्म ‘लवयात्री’ के हीरो और मंडी निवासी आयुष शर्मा ने कहा है कि बॉलीवुड में उनकी एंट्री फिल्म इंडस्ट्री में ‘भाईजान’ के नाम मशहूर सलमान की बदौलत हुई है। आयुष शर्मा दो वर्ष बाद पहली बार अपने घर, यानी मंडी पहुंचे हैं।
उन्होंने मीडिया से कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में खान परिवार से उनका रिश्ता जुड़ने के कारण ही उन्हें फिल्मों में आने का मौका मिला। सलमान खान ने उन्हें फिल्मों में पहचान दिलाई है जिसके लिए वह हमेशा उनके शुक्रगुजार रहेंगे। आयुष ने कहा कि वह फिल्मी किड नहीं, क्योंकि उनका बचपन फिल्म के सेट पर नहीं बीता। उन्होंने बताया कि उनके पास कुछ फिल्मों के ऑफर भी आए हैं और उन पर वह गंभीरता से विचार कर रहे हैं। आयुष के अनुसार उनकी इच्छा अब एक एक्शन मूवी करने की है।
आयुष शर्मा ने बताया कि मुंबई में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई। सलमान ने उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी। फिर उनका रिश्ता खान फैमिली के साथ जुड़ा। आयुष ने कभी सोचा नहीं था कि वो अभिनेता बनेंगे। आयुष शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का सहयोग मिले तो फिल्मों के जरिए राज्य के पर्यटन को नए पंख लग सकते हैं।
आयुष शर्मा का उनके पैतृक गांव कोटली में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने गांव में स्वच्छ जल स्वच्छ हाथ के तहत कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उनके दादा पंडित सुखराम, पिता अनिल शर्मा और मां सुनीता शर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
https://twitter.com/aaysharma/status/1053197066258784256
- Advertisement -