- Advertisement -
शिमला। लोअर बाजार में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक रिहायशी मकान में आज लग गई। गनीमत यह रही कि आग को समय रहते बुझा दिया गया, अन्यथा आग गंभीर रूप धारण कर सकती थी। आज दोपहरबाद 2.30 बजे के करीब लोअर बाजार में एक घर में आग लग गई। इस कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। वहां सार्थक खन्ना के घर की एटिक में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग को दी और वहां से तुरत आग बुझाने के लिए गाड़ियां आ गई। इस बीच, स्थानीय लोगों ने खुद भी आग बुझानी शुरू कर दी।
इतने में वहां माल रोड, छोटा शिमला और बालुगंज से भी फायर टेंडर आग बुझाने के लिए पहुंच गए और तुरत आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से किचन और एटिक जल गया है और घर में रखा सामान भी राख हो गया है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी डीसी शर्मा ने जानकारी दी कि उन्हें आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ, उसका आकलन किया जा रहा है। लेकिन, लगता है कि नुकसान लाखों का हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
- Advertisement -