-
Advertisement
कोविड -19 के Samples की जांच करने वाली मशीन नहीं निकाल पाई Report,आज 33 की आएगी रिपोर्ट
धर्मशाला। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College Hospital Tanda)में कोविड-19 के सैंपल की जांच करने वाली मशीन में शनिवार रात तकनीकी खराबी बताई गई। इसके चलते दूरवर्ती जिलों के लोगों के सैंपल (Samples) दोबारा से मंगवाने पड़ेंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए संबंधित जिलों से संपर्क किया गया है।
यह भी पढ़ें: : HPSSC Recruitment: हिमाचल में निकली 943 टीचर, स्टेनो एवं अन्य पदों की वैकेंसी
इसी बीच आज कांगड़ा व कुछ अन्य जिलों के 30 नए सैंपल व 3 सैंपल रिपीट कर कुल 33 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इससे पहले शनिवार को चंबा जिले के तब्लीगी जमात के कुछ लोगों के सैंपल व शाहपुर निवासी, टांडा में उपचाराधीन सरला देवी का सैंपल लगातार दूसरी रिपोर्ट (Report) के लिए लगाया गया था, परंतु लैब की मशीन में पावर कट के चलते तकनीकी खराबी आ जाने से देर रात तक रिपोर्ट नहीं निकल पाई हैं। इसी के चलते यह बताया जा रहा है कि दूरवर्ती जिलों के लोगों के सैंपल दोबारा मंगवाए जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group