- Advertisement -
Made in India: नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आज 40 साल पूरे हो गए हैं और इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने JIO Phone लॉन्च किया। बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता फोन है और इसकी कीमत 0 रुपये रखी गर्इ है। इस फोन के लिए अगस्त से प्री बुकिंग होंगी। इस फोन की खास बात यह है कि यह जियो फोन मेड इन इंडिया होगा और TRAI के स्पीड टेस्ट में जियो पिछले कुछ महीनों से टॉप पर है।
मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी ने इस फोन की कीमत 0 रुपये रखी है। जियो कस्टमर्स को यह फोन फ्री में मिलेगा लेकिन इसका मिसयूज न हो इसलिए 1500 रुपये सिक्योरिटी देनी होंगे जोकि रिफंडेबल है और 3 साल के बाद फोन वापस करके 1500 रुपये वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि जियो फोन 2G फीचर फोन को खत्म कर देंगा। इस फोन के लिए 24 अगस्त से प्री बुकिंग होंगी। इसके अलावा यह जियो फोन किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस फोन में आने वाले समय में एनएफसी टेक दिया जाएगा जिससे इसे किसी भी बैंक के साथ जोड़ा जा सकेगा और इससे पेमेंट भी की जा सकती है। सितंबर तक देश भर में 10 हजार जियो ऑफिस होंगे। जियो ने सिर्फ 3 साल में सबसे बड़ा 4G नेटवर्क तैयार किया है, जिसकी वजह से 2G कवरेज से ज्यादा देश में 4G कवरेज होगी। जियो का नेटवर्क देशभर में लगातार बढ़ रहा है और TRAI के स्पीड टेस्ट में पिछले कुछ महीनों से जियो टॉप पर है। इस फोन के स्पीकर दूसरे स्मार्टफोनों से ज्यादा पावरफुल हैं। भारत ने मोबाइल डेटा यूसेज में अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया है।
- Advertisement -