- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में फाइनल ईयर में पढ़ने वाले चार छात्रों ने ऐसी बाइक एम्बुलेंस (Bike ambulance) बना डाली जो सिर्फ तीन जगह अटैच करने पर किसी भी बाइक में चंद मिनटों में फिट की जा सकती है। शहर में संकरी गलियों और ग्रामीण इलाकों में एम्बुलेंस के न पहुंचने की समस्या को देखते हुए, इंजीनियरिंग के चारों छात्रों ने ऐसी बाइक एम्बुलेंस तैयार कर दी जो किसी भी मरीज की जान बचा सकती है। सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने में भी महज 14 हजार रुपए (14 thousand rupees) का खर्च आया।
मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू ताहेड निवासी मेघनगर, वेद प्रकाश निवासी झाबुआ, प्रेम किशोर तोमर निवासी कट्ठीवाड़ा तथा सोनू कुमार निवासी बिहार ने मिलकर बाइक एंबुलेंस के लिए अटैचमेंट (Attachment) तैयार किया है। इस अटैचमेंट की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों के बीमारों को बहुत कम समय में एंबुलेंस की तरह ही अस्पतालों में पहुंचाया जा सकेगा। इस बाइक एंबुलेंस में एक आम एंबुलेंस की तरह ऑक्सीजन सिलेंडर और फर्स्ट एड कीट करने की सुविधा भी दी गई है। साथ ही इस बाइक एंबुलेंस में मरीज को आराम से लेटाकर अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। मरीज की सुविधा के लिए लेटने वाली जगह पर गद्दा लगाया है। छात्रों का कहना है पंद्रह मिनट में इस एम्बुलेंस को एक बाइक से निकालकर दूसरी बाइक में लगाया जा सकता है।
- Advertisement -