- Advertisement -
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला की चित्रकूट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है और 9 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी बीजेपी के मुकाबले तकरीबन 18000 वोटों से आगे चल रहे हैं। गौर हो कि गुरुवार को यहां हुए मतदान में लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह का निधन होने के चलते चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है। बीते तीन चुनाव से प्रेम सिंह ही यहां से जीतते आ रहे थे। इस बार यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी और भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी के बीच है। रविवार को जारी मतगणना में कांग्रेसी उम्मीदवार शुरू से ही बढ़त बनाए हुए हैं। 9 राउंड की काउंटिंग के बाद उनकी बढ़त 17700 से ज्यादा हो गई है। हालांकि अब भी कई राउंड बाकी हैं इसलिए बीजेपी उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं।
- Advertisement -