-
Advertisement
“मिलावट पर कसावट” करेगी मध्य प्रदेश सरकार, मिलावटखोरों को होगी उम्र कैद
नई दिल्ली। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) काफी सख्त हो गई है। शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर सख्त फैसला लिया। अब खाद्य पदार्थों में मिलावट करने पर मिलावटखोरों को आजीवन कारावास की सजा होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में मिलावटखोरों के लिए आजीवन कारावास (उम्र कैद) की सजा के प्रावधान से जुड़ा प्रस्ताव पारित हो गया।
यह भी पढ़ें : CAIT का आज भारत बंद, ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में शिव सेना ने फूंक दी स्कूटी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) के बाद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने पर अब आजीवन कारावास की सजा होगी। कैबिनेट ने “मिलावट पर कसावट” अभियान के तहत आरोपी का दोष साबित होने पर आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान को मंजूरी दे दी है। दरअसल, पहले मिलावट का आरोप सही साबित होने पर 6 महीने की सजा का ही प्रावधान था। छह महीने की सजा को बढ़ाकर पहले तीन साल कर दिया गया था। अब इसे संशोधित करते हुए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : चमोली त्रासदी : अब तक 71 लोगों के शव और 30 मानव अंग मिले, उमा भारती भी पहुंची
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने का कहना है कि मिलावट से बड़ा कोई अपराध नहीं। मिलावटखोरी सीधे-सीधे लोगों की जान से खिलवाड़ है इसलिए सजा को और बढ़ाया गया है। इसके अलावा एक्सपायरी डेट वाली वस्तु बेचने पर भी सजा के प्रावधान को मंजूरी दी गई है। मिलावट पर कसावट अभियान से सरकार को उम्मीद है कि मिलावटखोरी पर नकेल कसने में सफलता मिलेगी।