- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए किसी अलर्ट से कम नहीं है। दरअसल आरबीआई के निर्देश अनुसार मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड नए साल से काम नहीं करेंगे। 31 दिसंबर के बाद कार्ड यूजर्स को अपने संबंधित बैंक से ईएमवी कार्ड लेना होगा।
अगर आपको इस बात का पता नहीं कि आपका कार्ड कौन सा है तो हम आपको इसकी पहचान करने का तरीका भी बता देते हैं। ईएमवी कार्ड में ऊपर की तरफ अधिकतर बाईं ओर सुनहरे रंग का एक चिप लगा होता है।बता दें कि ईएमवी चिप और पिन कार्ड की डिजाइन फर्जीवाड़ा रोकने के मद्देनजर की जाती है और इसका क्लोन बनाना बेहद मुश्किल है। आप नए कार्ड को नेटबैंकिंग के जरिए और बैंक शाखा में जाकर बनवा सकते हैं।
- Advertisement -