-
Advertisement
Mahadev Betting App का मालिक दुबई में डिटेन, छह हजार करोड़ का कर डाला फ्रॉड
Mahadev Betting App Owner Detained in Dubai : महादेव बेटिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत (Mahadev Betting App Owner Detained in Dubai) में लेने की खबर बताई जा रही है। ईडी (ED) के अनुरोध पर जारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत यह कार्रवाई हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और सीबीआई को सौरभ चंद्राकर की हिरासत के बारे में जानकारी दी।
प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से की जा रही
कहा जा रहा है कि हिरासत की खबर के बाद से ही उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जाएगा। दिसंबर 2023 में सौरभ चंद्राकर को यूएई (UAE) में हिरासत में ले लिया गया था, तब से वह दुबई पुलिस की कस्टडी में ही है। कहा जा रहा है कि उसे भारत लगाने की लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अगले 10 दिनों में उसे भारत डिपोर्ट कर लिया जाएगा।
सौरभ पहले एक नॉर्मल जूस विक्रेता था
सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) पर 6 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले (Committed Fraud of Six Thousand Crores) का आरोप है। आरोपी सौरभ पहले एक नॉर्मल जूस विक्रेता था, कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सौरभ चंद्राकर जूस फैक्ट्री के नाम से जूस की दुकान (Juice Shop) चलाता था। रोड साइड दुकान थी तो इनकम ज्यादा नहीं थी, उसे ज्यादा पैसा कमाना था, उसने अपनी जूस की दुकान को फैलाना शुरू कर दिया। सौरभ को सट्टा खेलने की भी आदत थी, पहले वह ऑफलाइन सट्टा खेलता था, लेकिन कोरोना की वजह से ऑनलाइन सट्टा खेलने लगा। लॉकडाउन के दौरान उसने रवि उप्पल नाम के शख्स के साथ मिलकर महादेव बैटिंग ऐप लॉन्च कर दिया।
धोखाधड़ी के लिए पूरा खाका बनाया
महादेव बेटिंग ऐप को ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में सट्टेबाजी भी की जाती थी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस ऐप को सबसे ज्यादा यूज किया जाने लगा। इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था। इसी से उसने छह हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला।
-पंकज शर्मा