- Advertisement -
नई दिल्ली। अयोध्या (Ayodhya)के लिए राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) बनने से राम जन्मभूमि से जुड़े महंत नाराज हो गए हैं। उन्होंने ट्रस्ट का निर्माण करने पर सरकार से पुराने लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। दिगम्बर अखाड़े के महंत ने इस मामले में गुरूवार को संतों की बैठक बुलाई है जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा।
संत महंत सुरेश दास का कहना है कि सरकार ने संतो का अपमान किया है. इसके लिए एक बैठक बुलाई गई है जिसमे सभी संत शामिल होंगे। बैठक में ही फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है। उन्होंने जरूरत पड़ने पर आंदोलन (protest) करने की बात भी कही है। बता दें, बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान किया है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी ऐलान किया था कि इस ट्रस्ट में 15 लोग शामिल होंगे जिसमें से के सदस्य दलित होगा।
- Advertisement -