- Advertisement -
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा नवगठित राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Mandir Teerth Kshetra Trust) की पहली बैठक का आयोजन आज (बुधवार) को दिल्ली में हुआ। इस बैठक में अहम फैसला लेते हुए महंत नृत्यगोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) को ट्रस्ट का अध्यक्ष और वीएचपी नेता चंपत राय (Champat rai) को महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा स्वामी गोविंद देव जी गिरी जी महाराज पूना को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बैठक के दौरान 9 प्रस्ताव भी पारित किए गए।
राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद महंत नृत्यगोपाल दास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों की भावना का आदर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी मंदिर का निर्माण होगा। इस बैठक का आयोजन दिल्ली में ग्रेटर कैलाश-1 स्थित ट्रस्ट के ऑफिस में किया गया। यह ऑफिस वरिष्ठ वकील के. परासरण के आवास पर बनाया गया है। बैठक में ट्रस्ट से जुड़े सभी 14 न्यासी उपस्थित हुए। मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बारे में गोविंद देव गिरी ने कहा कि निर्माण तिथि के बारे में भवन निर्माण समिति एक रिपोर्ट देगी तब हम उचित तिथि बताने में सक्षम होंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष बने महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा तथा चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। नृपेंद्र मिश्रा की अगुवाई में निर्माण समिति का गठन किया गया है।
- Advertisement -