- Advertisement -
नंगल। क्षेत्र के महाराणा प्रताप पार्क के समीप देर रात bolero कार समेत दो युवक नहर में डूब गए। हादसे में डूबे दो युवकों में से एक युवक का शव गोताखारों ने ढूंढ निकाला है, जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है। मृतक युवक की पहचान अवतार सिंह निवासी गंभीरपुर के रूप में हुई है। जो कि बैल्डर का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक टाहलीवाल में एक शादी समारोह में शरीक होने आए थे और वापस घर लौटते वक्त हादसा पेश आया। जानकारी के अनुसार अवतार सिंह निवासी गंभीरपुर सोमवार रात को अपने दोस्त दीपक के साथ टाहलीवाल में एक शादी समारोह में आया हुआ था।
देर रात जब दोनों घर वापस जा रहे थे तो महाराणा प्रताप पार्क के समीप अचानक ही कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। दोनों ही युवक बैल्डर का काम करते थे। गोताखोरों की मदद से मृतक अवतार का शव ढूंढ लिया गया जबकि दीपक को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। उधर, इस संबध में डीएसपी नंगल गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि नहर से ब्लैरो को व मृतक अवतार सिंह के शव बरामद हो गए हैं, जबकि दूसरे युवक दीपक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
- Advertisement -