- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) के समीप ब्यास नदी में राफ्टिंग (Rafting) करते हुए महाराष्ट्र की महिला पर्यटक की मौत (Death) हो गई है। राफ्ट में पांच पर्यटक (tourist) सवार थे। राफ्ट के पलटने के बाद हालांकि अन्य चार पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं लेकिन एक 32 वर्षीय महिला पर्यटक सरा जोगे की मौत हो गई है। महिला को रेस्क्यू करने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
महाराष्ट्र की महिला पर्यटक सारा जोगे अपने पति सागर जोगे और बेटे के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आई थी। उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
- Advertisement -