- Advertisement -
टीम। प्रदेशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शिवभक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। बैजनाथ व काठगढ़ स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक शिव मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ी हुई है। ऊना के प्रमुख नौ ऐतिहासिक शिव मंदिरों में श्रद्धा और आस्था का खूब जनसैलाब उमड़ा। यहां पर विशाल शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया, शोभायात्रा में भगवान् शंकर की मनमोहक झांकियां निकाली गई। ऊना से लगभग चार किमी की दूरी पर स्थित प्राचीन महादेव मंदिर परिसर में भगवान शिव की 81 फीट ऊंची शिव मूर्ति स्थापित की गई है। इस मन्दिर में पहुंच कर भक्तों ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
उधर कुल्लू में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविघालय की ओर से शोभायात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में सैकड़ों ब्रह्मकुमारी बहनों और भाइयों के साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। इसके माध्यम से भगवान शंकर व उनसे जुड़ी कथाओं के बारे में भक्तों को जानकारी दी जा रही है। भूतनाथ मंदिर में सुबह चार बजे से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई, जो देर शाम तक चलेगी। मान्यता है कि यहां पर पूजा-अर्चना करने से सभी की भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। मंदिर में शाम आठ बजे विशेष आरती की जाएगी। नाहन मुख्यालय के समीप स्थित शिव मंदिर पौड़ी वाला कोस्वर्ग की दूसरी सीढ़ी कहा जाता है। मान्यता के मुताबिक रावण ने अमरता प्राप्ति के लिए यहां भगवान शिव को खुश करने के लिए तपस्या की थी। कहा जाता है की यहाँ साक्षात शिव विराजमान है। इस मंदिर की खास बात यह भी है कि यहां विराजमान शिवलिंग का आकार हर साल चावल के दाने के समान बढ़ता है, जिसे देख हर कोई हैरान है। शिवभक्तों के लिए यहां विशेष रूप से भांग व घोटा तैयार किया जाता है।
मंडी। छोटी काशी में शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत डीसी संदीप कदम ने की। महाशिवरात्रि के अवसर पर डीसी ने राज माधव के मंदिर में पूजा और हवन किया। इसके बाद टारना में विराजे देव कमरूनाग की पूजा-अर्चना की। इसके बाद शहर में राज माधव राय के मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक लघु जलेब निकाली गई। जलेब में पुलिस और होमगार्ड के जवान ओर देव रथों के साथ देवता के देवलुओं ने भाग लिया।
जलेब में तीन देवताओं के रथों ने लघु जलेब की शोभा को और भी बढा दिया। बाबा भूतनाथ मंदिर में डीसी मंडी संदीप कदम ने विधिवत पूर्जा अर्चना की और हवन में आहुति डाल जिलावासियों के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि शुक्रवार शाम तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आमंत्रित अधिकतर देवी देवता मंडी पहुंच जाएंगे और शनिवार 25 फरवरी को एक बड़ी जलेब का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह शिरकत करेंगे और अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का मंडी में आगाज करेंगे।
Watch Video:
- Advertisement -