- Advertisement -
कुल्लू। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रोहतांग टनल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि रोहतांग सुरंग के खुलने से लाहुल -स्पीति के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, जिससे लाहुल-स्पिति लेह-लद्दाख में पर्यटक बड़े पैमाने पर भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ का बजट में प्रावधान किया है, जिससे अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से बनाई जा रही रोहतांग टनल देश की पहली टनल है, जिसे विदेश की एफकॉन ओर समेक कंपनी निर्माण कार्य को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी की सोच थी और आज उनका सपना साकार हो रहा है। 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी देश को रोहतांग टनल समर्पित करेंगे।
- Advertisement -