धोनी का नया अवतार हो रहा वायरल, बालों का बदला रंग, नजर आए हाथों में गिटार थामे-देखें वीडियो

धोनी का नया अवतार हो रहा वायरल, बालों का बदला रंग, नजर आए हाथों में गिटार थामे-देखें वीडियो

- Advertisement -

आईपीएल के 16वें सीजन (16th season of IPL) की 31 मार्च से शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में पिछले चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। आईपीएल की तैयारी के लिए सीएसके के अधिकतर खिलाड़ी चेन्नई पहुंचकर एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium Chennai) में अभ्यास कर रहे हैं।


धोनी बुरे संगीतकार भी नहीं

इसी बीच एक वीडियो सीएसके ने शेयर किया है, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) नए अवतार में नजर आ रहे हैं। धोनी टीम के अन्य तीन साथियों के साथ किसी विज्ञापन और प्रोमो की शूटिंग में लगे हैं। इस दौरान उनके हाथ में गिटार (Guitar is Visible in His Hand) दिख रहा है। धोनी किसी रॉकस्टार (Rockstar) से कम नहीं लग रहे। धोनी के साथ टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज दीपक चाहर मस्ती करते दिख रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी कभी भी अपने फैन्स को हैरान करना नहीं छोड़ते हैं। शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज (Brilliant Wicketkeeper-Batsman) ना केवल एक करिश्माई कप्तान रहे हैं बल्कि एक शानदार फिनिशर भी रहे हैं। धोनी एक सफल बिजनेसमैन भी हैं, जिन्होंने अलग.अलग क्षेत्रों में अपने बिजनेस को फैलाया हुआ है। धोनी भारतीय प्रादेशिक सेना में एक मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी रहे हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किए गए एक वीडियो से पता चलता है कि महेंद्र सिंह धोनी बुरे संगीतकार भी नहीं हैं। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में अपने साथी खिलाड़ियों शिवम दुबे, दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के साथ मस्ती करते हुए देखा गया।

प्रैक्टिस के साथ-साथ मस्ती

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इन खिलाड़ियों का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी हाथ में गिटार लिए नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के बीच इस बॉन्डिंग सेशन को 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारियों के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में देखा जा सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पिछले चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 31 मार्च से रोमांचक मुकाबले शुरू होने से पहले सीएसके के खिलाड़ी प्रैक्टिस के साथ-साथ मस्ती करते हुए भी समय बिता रहे हैं।

यह भी पढ़े:Video-नॉर्वे के डांस क्रू क्विक स्टाइल के साथ थिरके विराट, रील बनाई, बैट पकड़कर डांस किया

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | chennai super kings | 16th season of IPL | CSK players practicing at Chennai | CSK Captain Mahendra Singh Dhoni | Mahendra Singh Dhoni is seen in new avatar | Dhoni looks no less than Rockstar | Dhoni holding guitar in hands
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है