- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अम्बाती रायुडू के क्रिकेट (cricket) के सभी प्रारूपों से संन्यास (retire) लेने के बाद अब खबर (Media reports) सामने आ रही है कि वर्ल्ड कप के ठीक बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा इस बात का दावा किया गया है कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप (World Cup) में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। अधिकारी ने कहा कि आप कभी नहीं जानते की धोनी कब क्या कर दें, ऐसे में कयास यही लगाये जा रहे हैं की धोनी विश्व कप के बाद सन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कप्तानी भी अचानक छोड़ी तरही ऐसे में वो क्रिकेट को कभी भी अचानक अलविदा कह सकते हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों धोनी अपनी धीमी पारी की वजह से लगातार क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस की आलोचना का शिकार हो रहे हैं। धीमी पारी के साथ ही पिछले एक साल से धोनी की बेहतरीन मैच फिनिशर वाली छवि भी धूमिल होने लगी है। वहीं वर्ल्ड कप में चुने जाने से पहले से ही ऐसी अटकलें लग रही थीं कि धोनी क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नमेंट के बाद रिटायर हो जाएंगे। इतना ही नहीं 37 साल के हो चुके धोनी पहले ही एक बयान के द्वारा कह चुके थे कि अब वो टीम इंडिया में फिनिशर के रोल को इतने अच्छे से नहीं नभा सकते हैं। वो नम्बर चार पर खेलना ज्यादा पसंद करेंगे। बता दें कि धोनी भारत के एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को आईसीसी की सभी तीनो चैम्पियंस ट्राफी, टी-20 विश्व कप ट्राफी और विश्व कप 2011 ट्राफी अपनी कप्तानी में जितवाई हैं।
- Advertisement -