- Advertisement -
Lahaul Spiti: कुल्लू। चंद्रभागा संगम के धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर लाहौल-स्पीति पहुंच चुके हैं। इस कार्यक्रम में दोनों बतौर मुख्यातिथि और विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक लाहौल -स्पीति के स्टिंगिररी हेलीपैड पर दोनों नेता उतरे और वहां पर कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्र मोहन परशीरा ने इनका गर्मजोशी के साथ गुलदस्ते भेंट करते हुए स्वागत किया। जहां से वह लाहौल -स्पीति मुख्यालय केलांग के रेस्टहाउस के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि इससे पहले दोनों दिग्गज नेता हेलिकॉप्टर से भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने रुक कर चाय-नाश्ता किया। इसके बाद दोनों पवन हंस हेलिकॉप्टर के जरिए लाहौल-स्पीति के लिए रवाना हुए। गौर रहे कि कल लाहौल-स्पीति में चंद्रभागा संगम पर भव्य धार्मिक समारोह होगा। इस समारोह में देश-विदेश से दस हजार से भी ज्यादा श्रद्वालुओं के आने की संभावना है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने और जनसभा को संबोधित करने के लिए दोनों नेता यहां आए हैं।
- Advertisement -