- Advertisement -
कुल्लू। विधायक महेश्वर सिंह ने सीएम के कुल्लू दौरे पर होने वाले शिलान्यासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर शिलान्यास केंद्र सरकार की परियोजनाएं के हो रहे हैं, जिनमें से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छरोड़नाला से बडोगी सड़क की अपग्रेडशन का शिलान्यास, छरोड़नाला कशावरी सड़क की अपग्रेडेशन व कोली वेहड कायसधार वाराहार लोक सड़क की अपग्रेडशन तीनों सड़कें विधायक प्राथमिकता में हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उदघाटन व शिलान्यास का अधिकार सांसद को है या केंद्र सरकार के मंत्रियों को है। तीन सड़कों के शिलान्यास को सीएम शिलान्यास कर रहे हैं। इन सड़कों की टैडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कोली वेहड़ बरोगी सड़क को छोड़कर सभी सड़कों विधिवत भूमि पूजन किया है और अब बौखलाहट में सीएम इन कार्यो का शिलान्यास कर रहे हैं, ताकि लोगों को गुमराह कर सकें।
उन्होंने कहा कि सीएम कुल्लू दौरे पर एक पेयजल योजना का उदघाटन व तीन शिलान्यास कर रहे हैं। आगामी दो माह के बाद आचार संहिता लगने वाली है। इससे पूर्व अनाप-शनाप शिलान्यास कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि शिलान्यास में बड़ी आतुरता दिखाते हैं और अंगुली काट कर शहीद होने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जाने वाली है और अंतिम दिनों में अंतिम इच्छा शिलान्यास कर पूरे कर रहे हैं।
- Advertisement -