-
Advertisement
BJP विधायक हंसराज की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी की उठी मांग, युवती पर दवाब बनाने का आरोप
Mahila Congress Demands To Arrest BJP MLA : शिमला। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष (BJP State Vice President) और चुराह से विधायक हंसराज (BJP MLA Hansraj) की मुश्किलें कम नही हो रही है। छेड़छाड़ के आरोपों से युवती भले ही बयान से पलट गई हो, लेकिन, महिला कांग्रेस ने विधायक हंस राज (MLA Hans Raj) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है महिला कांग्रेस (Mahila Congress) ने बुधवार को शिमला उपायुक्त कार्यालय (DC Office Shimla) के बाहर धरना प्रदर्शन किया और विधायक हंसराज को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
युवती का फ़ोन जब्त कर सच खंगालने की अपील
महिला कांग्रेस शिमला जिला अध्यक्ष वनिता वर्मा (Mahila Congress Shimla District President Vanita Verma) ने कहा कि विधायक हंसराज पर एक युवती ने छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। विधायक युवती को अश्लील मैसेज व्हाट्सएप पर भेजता था लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस द्वारा अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवती पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक चुना हुआ प्रतिनिधि इस तरह से बहन-बेटियों को मैसेज करता है इस तरह का कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला कांग्रेस (Mahila Congress) ने मांग की है कि विधायक और युवती का फोन पुलिस जब्त करे और उसकी जांच करे जिससे सच सामने आएगा। महिला कांग्रेस ने सरकार से आरोपी विधायक (Accused MLA) को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
संजू