-
Advertisement
जल शक्ति मंत्री के दामाद संजीव भंडारी का ऐलान: टिकट मिले या ना मिले-जरूर लड़ूंगा चुनाव
लक्की शर्मा, जोगेंद्रनगर। हिमाचल सरकार के कद्दावर नेता और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur) के दामाद संजीव भंडारी ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे पार्टी उन्हें टिकट दे या ना दे पर वह हल हाल में चुनाव लड़ेंगे। शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संजीव भंडारी ने कहा कि पार्टी का टिकट (Party Ticket) ना मिला तो भी वह विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) हर हालत में लड़ेंगे, जिसका एक कारण उन पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं का दवाब है।
यह भी पढ़ें:ठाकुर कौल सिंह ने बताया- कांग्रेस को किस बात का है मलाल, सरकार का भी जताया आभार
संजीव भंडारी (Sanjeev Bhandari) ने कहा कि क्षेत्र के स्वर्णिम विकास, महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता देने के लिए वह चुनावी दंगल में कूदे हैं। विधानसभा क्षेत्र में उन्हें महिला व पुरुष मतदाताओं का अधिक स्नेह मिल रहा है। एक सुखी समृद्ध परिवार से संबंध रखने के बाद उनके कार्यकर्ताओं (Party Worker) की इच्छा है कि वह भी चुनाव लड़कर जनहित में सेवाएं दें। उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो भी अन्यथा वह गैर राजनीतिक दल के सहयोग से अपने बलबूते पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। उन्होंने दोनों ही दलों के शीर्ष नेतृत्व से भी टिकट की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र को विकास में आगे ले जाने के लिए चुनाव लडऩे जा रहे हैं। संजीव भंडारी ने विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर में राजनीति का सुख भोग चुके बीजेपी व कांग्रेस के नेताओं पर भी नए विकास के आयाम व युवाओं को रोजगार ना दिलाने पर भी चिंता व्यक्त की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group