- Advertisement -
नई दिल्ली। जीप पेटेंट मामले में महिंद्रा एंड महिंद्रा यूएस की कोर्ट ने करारा झटका दिया है। यूएस कोर्ट में फिएट के केस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा रोक लगाए जाने की मांग को खारिज कर दिया है। जिसके बाद अब फिएट महिंद्रा एंड महिंद्रा के खिलाफ यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन में जा सकेगी।
गौरतलब है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Willys Jeep के साथ एग्रीमेंट किया। जिसके बाद इसी एग्रीमेंट के तहत भारत की सड़कों पर पहली बार Jeep दौड़ी। लेकिन अब यही Jeep विदेश में महिंद्रा के लिए मुसीबत बन गई है और इसके लिए कंपनी को कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। बता दें कि फिएट ने यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (USITC) के सामने इस बात का दवा किया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के Roxor कार का डिजाइन उसके Jeep ब्रांड से चुराया है। फिएट द्वारा महिंद्रा पर इंटिलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा ने फिएट के इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए कोर्ट से केस बंद कराने की मांग की थी।
- Advertisement -