-
Advertisement
महिंद्रा की Thar 5 Door और XUV.e8 समेत 4 नई SUV अगले साल होगी लॉन्च
नई दिल्ली। एसयूवी (SUV) के लिए 2024 काफी खास रहने वाला है। अगले साल महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के 5 Door मॉडल के साथ ही XUV 300 एसयूवी का फेसलिफ्टेड मॉडल भी लॉन्च होगा। इसके साथ ही बोलेरो नियो (Bolero Neo) का बेहतर स्पेस वाला वेरिएंट बोलेरो नियो प्लस भी आ रहा है। महिंद्रा अगले साल एक्सयूवी700 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV. e 8 भी लॉन्च कर सकती है, जो कि बेहतर फीचर्स और पावरफुल बैटरी से लैस होगी।
महिंद्रा के सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल में एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा। इसमें बेहतर डैशबोर्ड और नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही वायरलेस चार्जर, अपग्रेडेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स और सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ समेत कई खूबियां दिखेंगी।
Mahindra XUV.e8
महिंद्रा अगले साल इंडियन मार्केट में Mahindra XUV.e8 का प्रोडक्शन रेडी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। एक्सयूवी700 पर बेस्ड आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, बेहतरीन डैशबोर्ड (Dashboard), बड़ी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत काफी सारे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Mahindra Thar 5 Door
महिंद्रा थार 5 डोर को बीते लंबे समय से टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। 5 दरवाजों वाली थार में ज्यादा केबिन स्पेस के साथ अगल बॉडी पैनल, टॉल पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, रेक्टैंगुलर टेललैंप्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप, राउंड हेडलैंप्स, मस्कुलर बंपर, अपग्रेडेड और बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े:BMW की आई नई सुपरबाइक, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 Km की रफ्तार
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
महिंद्रा अगले साल की शुरुआत में अपनी टॉप सेलिंग 7 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी बोलेरो नियो के फेसलिफ्ट मॉडल बोलेरो नियो प्लस लॉन्च करेगी। यह एसयूवी 7 और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी। बोलेरो नियो प्लस में कंफर्ट और सेफ्टी (Comfort And Safety) का खास खयाल रखा जाएगा।