- Advertisement -
नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत दौरे (India tour) के लिए मोमिनुल हक (Mominul Haque) को टेस्ट और महमूदुल्ला (Mahmudullah) को टी-20 कप्तान (Bangladesh captain) नियुक्त किया है। दरअसल, सट्टेबाज़ द्वारा संपर्क की बात नहीं बताने को लेकर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को आईसीसी ने 2 साल के लिए बैन किया है। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल ने 36 टेस्ट और महमूदुल्लाह ने 80 टी-20 खेले हैं।
वहीं शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लगाने के बाद उनकी पत्नी उम्मे ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘मुश्किल समय आएंगे लेकिन दिग्गज मज़बूती से उन्हें स्वीकर करते हैं और हम जानते हैं कि शाकिब कितने मज़बूत हैं, यह एक नई शुरुआत है और वह पहले से मज़बूत होकर जल्द वापसी करेंगे।’ गौरतलब है कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन द्वारा आईसीसी की भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार करने के बाद उन्हें क्रिकेट से 2 साल के लिए बैन किया गया है, जिसमें से एक साल वह निलंबित रहेंगे। वह 29 अक्टूबर 2020 से दोबारा खेलना शुरू कर सकेंगे। उन्होंने सट्टेबाज़ों द्वारा संपर्क करने की बात आईसीसी को नहीं बताई थी।
- Advertisement -