-
Advertisement

पांवटा-साहिब गौवंश हत्या मामले में मुख्य आरोपी अरेस्ट, हिमाचल- उत्तराखंड बॉर्डर पर हुआ एनकाउंटर
Cow slaughter case Sirmaur: हिमाचल-उत्तराखंड के साथ लगती यमुना नदी में गौवंश के अवशेष ( Remains of cows) मिलने के मामले में फरार मुख्य आरोपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार ( Arrested after Encounter )किया है। यह मुठभेड़ पांवटा-साहिब और उत्तराखंड बॉर्डर( Paonta Sahib and Uttarakhand Border)पर दोनों राज्यों की संयुक्त कार्रवाई में हुई है। आरोपी 22 वर्षीय एहसान पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर पर 15 हजार रुपए का इनाम था और पुलिस उसको लंबे समय से तलाश कर रही थी।
तिमली धर्मावाला के पास बदमाश को रोका
पुलिस ने चैकिंग (Police Checking) के दौरान बुधवार सुबह सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला के पास मोटरसाइकिल पर सवार एहसान को रोका गया, लेकिन वह मौके से भागने लगा। इस दौरान पुलिस टीमों (Police Teams)ने भी उसका पीछा किया, जिसके बाद तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में घायल एहसान को विकासनगर के अस्पताल ले जाया गया।
देहरादून के क्लेमेंट टाऊन थाने में वांछित
सहारनपुर का रहने वाला गिरफ्तार बदमाश एहसान गौवंश हत्या के कई मामलों में शामिल रहा है। वह देहरादून के क्लेमेंट टाऊन थाने (Clement Town Police Station) में वांछित है, साथ ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी उस पर मामले दर्ज हैं। बदमाश ने पुरूवाला में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि गौवंश हत्या मामले में 15 हजार रुपए के ईनामी बदमाश एहसान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी का विकासनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एचके पंडित